धर्मयात्रा महासंघ ने एसडीएम को सौंपा पत्र
काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने होली के पर्व पर नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा व शांति व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिये एसडीएम को एक पत्र सौंपा। पत्र में धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी 16 मार्च से 18 मार्च तक मदिरा की दुकानें बंद हों, खुले में मांस मछली की बिक्री न हो, 17 मार्च की रात्रि होलिका दहन के अवसर पर क्षेत्र में जहां-जहां होलिका दहन हो, वहां उचित प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सड़कों व नालियों की सफाई व सुरक्षा व शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा मिलावटी मिठाइयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
इस दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल, पार्षद गुरिवंदर सिंह चंडोक, राजेंद्र प्रसाद, डॉ. महेश अग्निहोत्री, विपिन अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, रमेश चंद्र जोशी, देवरानंद, राजपाल आदि मौजूद रहे।