
पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे तथा वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक यशवंत सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों व जनपद स्तरीय विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा मतदान की प्रक्रिया में राजनैतिक दलों, मीडिया और संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा नियमों का पालन करते हए किये गये सहयोग और निभाये गये कर्तव्यों के लिए धन्यवाद दिया। आगामी 10 मार्च को विधानसभा की मतगणना में भी अपेक्षित सहयोग और अपने-अपने दायित्वों को कुशलता से संपादित करने की अपेक्षा की।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर आने वाले सभी कार्मिकों, मीडियाकर्मियों, राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों और एजेंटों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी अथवा विभाग के द्वारा जारी पास लाएं। बिना पास के मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी इला गिरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट अमरेंद्र चौधरी, पार्टी प्रतिनिधियों में ओमप्रकाश जुगराण, राजकुमार पोरी सहित अन्य उपस्थित थे।