दैनिक भास्कर समाचार सेवा
उत्तराखंड: कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद को प्लॉस्टिक मुक्त बनाने तथा व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार तथा नगर आयुक्त कोटद्वार ने संयुक्त रूप से कोटद्वार के अंतर्गत पॉलीथीन उन्मूलन करने के संबंध में छापामारी की। छापामारी के दौरान विनय अग्रवाल पुत्र स्व. सिताराम अग्रवाल, जौनपुर पट्टी सुखरौं, कोटद्वार के गोदाम में भारी मात्रा में पॉलीथीन, प्लास्टिक बैग बरामद हुए, जिसे तत्काल सील किया गया तथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार पृथक से कार्यवाही की गई।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विनय अग्रवाल की दुकान के भूतल व ऊपरी मंजिला में प्लास्टिक की थैलियां तथा दुकान के सामने गोदाम में भी प्लास्टिक के थैले भारी मात्रा में बरामद किए गए। बरामद प्लास्टिक के सामान को सील किया गया तथा गोदाम स्वामी को हिदायत दी गई कि अग्रमि आदेशों तक उक्त सामान में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करे। इस अवसर पर नगर आयुक्त कोटद्वार किशन सिंह नेगी, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।
वहीं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसील धुमाकोट में भी धुमाकोट तहसील प्रशासन द्वारा देवभूमि इंडस्ट्री ग्राम चिनवाडी, तहसील धुमाकोट में नॉन ओवन पॉलिप्रोपाईलीन बैग बनाए जाने की यूनिट जो शासन की अधिसूचना के अनुसार प्रतिबंधित है, के उत्पादन पर रोक लगाई गई तथा चालान की कार्यवाही तमिल की गई। तहसील धुमाकोट में चालान की कार्रवाई तथा उत्पादन रोकथाम की टीम में तहसीलदार धुमाकोट यशवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र तथा राजस्व उप निरीक्षक पीएस चौहान सहित यूनिट स्वामी भी उपस्थित थे।