भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस ने 4 लाख से अधिक के कीमत के करीब दो दर्जन गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों के सपुर्द किया है। लोग अपने मोबाईल लेकर खुश नजर आए और पुलिस की प्रसंसा की।
कलियर थाने में सीओ विवेक कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के दरगाह क्षेत्र समेत कई इलाकों में मोबाइल गुम या गिरने की घटनाएं हुईं। जिनकी गुमशुदगी कलियर थाने में दर्ज की गई थी। विभिन्न कंपनियों के गुम हुए मोबाइलों के ईएमआई नंबरों को साईबर सैल के जरिए रन कराकर एक टीम गठित की गई। मोबाइलों को तलाश करने के लिए एसओ धर्मेंद्र राठी, सोनू कुमार चौधरी, अरुण राठी, शक्ति सिंह को मोबाइलों को बरामद करने की जिम्मेदारी सौंपी। एसओ धर्मेंद्र राठी और सोनू चौधरी ने सर्विलांस के जरिये दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों से गुम हुए 25 मोबाइलों को बरामद किया गया। जिनकी बाजारी कीमत करीब 4 लाख रुपए के आसपास है। मोबाईल फोन मिलने पर सोमवार को मोबाइलों को उनके मालिकों को सपुर्द किया गया है। जिसे पाकर सभी के चेहरे भी खिल उठे। लोगों ने अपने मोबाईल फोन मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया। टीम में एसओ धर्मेंद्र राठी, सोनू कुमार चौधरी, अरुण राठी, शक्ति सिंह शामिल रहें।