उत्तराखंड : पत्रकार इलेवन ने जिला प्रशासन टीम को हराया

नैनीताल। सरोवरनगरी के डीएसए ग्राउंड मल्लीताल में रविवार को जिला प्रशासन व पत्रकार इलेवन के बीच खेले गए क्रिकेट सद्भावना मैच में पत्रकारों ने जिला प्रशासन को हराया। मुकाबले में पत्रकार इलेवन की ओर से समीर शाह ने शानदार अर्धशतक बनाया। टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए।

दीवान ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया। जवाब में पत्रकार इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में जीत दर्ज कर ली। जिसमें समीर साह शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 51 रनों के योगदान दिया। वही नरेश ने 11 रन बनाए जिला प्रशासन की ओर से कर रहे गेंदबाजी दीवान बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए। निर्णायक की भूमिका रवि बिष्ट और धीरज पांडे जबक्की स्कोरर मनोज कुमार और अर्जुन बिष्ट रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

39 + = 48
Powered by MathCaptcha