भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। फार्म पर मजदूरी करने वाले एक युवक की बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम धनोरी लक्ष्मीपुर लक्ष्मी निवासी मोहम्मद गुलफाम 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद रफीक ग्राम गुलजारपुर स्थित एक फार्म पर मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक पिछले लगभग चार वर्षों से के करीब से गुलफाम के बिहार की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध है। वह अपने बीवी बच्चों को छोड़कर महिला तथा उसके एक पुत्र को साथ लेकर फार्म पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम ट्रैक्टर से एक्सीडेंट होने के कारण गंभीर रूप से घायल गुलफाम की मृत्यु हो गई। जबकि परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट के कारण उसकी मृत्यु नहीं हुई बल्कि उसे साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें तड़के दी गई।
गुलफाम की मौत रहस्य के घेरे में है। मृतक परिजनों का आरोप है कि तथाकथित तौर पर गुलफाम की दूसरी पत्नी से फार्म स्वामी के भी संबंध थे। गुलफाम जब दोनों के बीच रोड़ा बनने लगा तो उसे सुनियोजित तरीके से रास्ते से हटा दिया गया। पीएम हाउस पर इसी बात को लेकर मृतक परिजन पंचनामें पर हस्ताक्षर न करने को लेकर अड़ गए। पुलिस कर्मियों के तमाम समझाने के बाद उन्होने पंचनामा पर हस्ताक्षर किया।