दैनिक भास्कर समाचार सेवा
विकासनगर। भू माफिया के खिलाफ समाजसेवी पूर्व राज्यमंत्री तथा एकता एंटी करप्शन के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी आकिल अहमद के नेतृत्व में एक जमीन पर कब्जा करने के मुद्दे को लेकर उनके समर्थकों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया हुआ है।
धरने के तीसरे दिन बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट राजिया ने मंगलवार को धरना में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। बता दें कि 2/1 इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई के अंतर्गत जोती राम पुत्र सुक्कड़ राम की जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था। पीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति का है। आरोप है कि भू माफिया पीड़ित परिवार को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित कर गाली गलौज करता है।
डीएम ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
आकिल अहमद और पीड़ित परिवार ने मंगलवार को डीएम सोनिका से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने एसडीएम विकासनगर को निर्देशित कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए। धरना प्रदर्शन करने वालों मंक किसान नेता राजू तोमर, एकता एंटी करप्शन के जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, अलीम खान, एंटी करप्शन के मंत्री अभय यादव, मोहम्मद नाजिम हुसैन अंसारी आदि उपस्थित रहे।