दैनिक भास्कर समाचार सेवा
चमोली। जिले में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू होंगे। सर्किल रेट में संशोधन को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इस संबध में बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिलास्तरीय मूल्यांकन समिति (सर्किल रेट पुनरीक्षण) की बैठक लेते हुए सर्किल रेट संशोधन के लिए किए गए सर्वे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्किल रेट निर्धारण में किसी तरह की विसंगति न रहे। दूसरे जनपदों से लगी सीमाओं पर सर्किल रेट में समानता रखी जाए।
तहसील स्तरों से जो सर्किल रेट प्रस्तावित किए गए है, उनका भली भांति पुनरीक्षण कर लिया जाए। उप जिलाधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में कृषि, अकृषि, वाणिज्य, गैर वाणिज्य भवनों, एनएच एवं सड़क से दूरी तथा नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूदा प्रचलित सर्किल दरों में वृद्वि प्रस्तावित की गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी सहित तहसीलों से सभी उप जिलाधिकारी एवं उप निबंधक, रजिस्ट्रार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।