Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर में बैंक में डाका, लाखों रुपए लेकर फरार हुए लुटेरे

Uttarakhand News: उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर शहर में तीन लुटेरों ने दिन दहाड़े एक बैंक में लाखों की लूट कर डाली। पैसे निकालने के बहाने से बैंक परिसर में दाखिल हुए लुटेरों ने गन पॉइंट पर बैंक में लूटपाट कर दी। देखते ही देखते बैंक लूटने के बाद लुटेरे बैंक लूटकर चलते बने।

शुरुआती जानकारी के अनुसार काशीपुर के पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में बृहस्पतिवार की दोपहर तीन लोग पैसे निकालने के बहाने बैंक में घुस आए। बैंक में घुसते ही इन तीनों ने फिल्मी स्टाइल में गन पॉइंट पर बैंक स्टाफ व बैंक में मौजूद अन्य लोगों को कवर कर लिया। इसके बाद लुटेरों ने बैंक से नगदी समेटनी शुरू कर दी। लुटेरों के पास घातक हथियार होने की वजह से कोई उनके विरोध का साहस नहीं जुटा पाया।जिसके चलते कुछ ही देर में लुटेरे बैंक लूटकर रफूचक्कर हो गए। बैंक लुटने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज भरी पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच गए। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बैंक लुटेरों को चिन्हित करने का काम कर रही है। बैंक अधिकारी बैंक से लूटी गई नगदी का भी विवरण तैयार कर रहे हैं। प्रथमदृष्टया बैंक से लूटी गई नगदी दस से बारह लाख होने का अनुमान है। लेकिन विस्तृत ब्यौरा कैश मिलान के बाद ही पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें