पानी निकासी न होने से करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। पिरान कलियर नगर पंचायत की अब्दाल शाह बस्ती की एक गली में घरो से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी न होने से सड़क पर कीचड़ भरी हुई हैं। पानी निकासी न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। कस्बे की अब्दाल शाह बस्ती में घरो से निकलने वाले गंदा पानी निकासी न होने के कारण गली की सड़क पर जलभराव एव कीचड़ की स्थिति बनी है। बारिश होने पर लोगों के घरों में पानी घुस जाता हैं। यहां के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। सड़क पर पानी भरा होने के चलते दुर्गंध पैदा हो रही है।जिससे लोगों में संक्रमक रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई हैं लेकिन नगर पंचायत का कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नही दे रहें है।
मोहल्लेवासी मोहब्ब्त, अमन नसीम, शकील, इश्तियाक, शकीला, तबस्सुम, यूसुफ, फुरकान, इस्लाम, मुस्तकीम, गुलफाम, फत्तेशाह, अमजद आदि कहना है कि निकासी नही होने से घरों का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। बारिश होने पर पानी उनके घरों में घुस जाता है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी की निकासी को लेकर जनप्रतिनिधियो एव अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नही हुआ। लोगों ने पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की हैं। ईओ रमेश सिंह रावत का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पहले इस गली का पानी कब्रिस्तान में जाता था। अब वहां पर बाउंड्री हो गई है, जिस कारण घरों से निकलने वाला पानी गली की सड़क पर ही जमा हो रहा है। मौके पर जेई को भेजकर मौका मुआयना कराया जाएगा। पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाएंगे।