वनकर्मियों को हाइवे किनारे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
भास्कर समाचार सेवा
खटीमा। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में रेस्टोरेंट चलाने वाले युवक का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ। मृतक युवक खुद की टैक्सी लेकर बुकिंग में नैनीताल गया था। वह खटीमा कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।
टनकपुर हाईवे पर चकरपुर के पास अल्मोड़ा के एक व्यक्ति की हत्या कर शव हाइवे किनारे फेंक दिया। पास ही उसकी टैक्सी वाहन भी खड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अल्मोड़ा परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस टीम हत्या के खुलासे के लिए जुट गई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6 बजे वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी। इसी बीच वनखंडी महादेव शिव मंदिर से करीब एक किमी दूर सनिया नाले के पास हाईवे के किनारे एक कार खड़ी देखी, जिसका इंडिकेटर भी जल रहा था। उसके पास ही हाईवे किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा था। वनकर्मियों ने पुलिस चोकी चकरपुर में पहुंच कर सूचना दी। चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ बीएस भंडारी, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई होशियार सिंह आदि भी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि शव के पास खड़ी गाड़ी में पर्स, दो मोबाइल, मृतक अल्मोड़ा के ग्राम काचुली पोस्ट आफिस धौनासोन निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. मदन सिंह बिष्ट का आधार कार्ड मिला। इस पर पुलिस टीम ने कार में मिले मोबाइल में एक नंबर पर फोन कर उसके भाई नंदन सिंह बिष्ट को सूचना दी। नंदन सिंह ने बताया कि 5 मार्च को वह अपने रेस्टोरेंट अल्मोड़ा में बैठा था। तभी अल्मोड़ा से नैनीताल के लिए बुकिंग आई और वह लगभग 11 बजे नैनीताल के लिए रवाना हो गया। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के जीजा गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक देवेंद्र तीन भाईयों मे सबसे छोटा था। सबसे बडे भाई पद्म सिंह व नंदन सिंह हैं। देवेंद्र पिछले पांच वर्षो से टैक्सी वाहन चला रहा है। तथा दीक्षांत रेस्टोरेंट के नाम से इसका रेस्टोरेंट भी है। मृतक के भाई नंदन सिंह ने कहा कि उसका पुत्र नोएडा में पढ़ाई करता है। उसने बताया कि 6 मार्च को फोन पर उसके चाचा देवेंद्र सिंह से बात हुई। उसने बताया कि बनबसा की बुकिंग मिली है, वह बनबसा जा रहा है।
इधर कार में हल्द्वानी के एक निजी वर्कशाप में टायरों का एलायमेंट कराने की पर्ची मिली है, जिसके आधार पर पुलिस टीमें जांच में जुट गई हैं। परिजनों के आने का इंतजार है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कार पहेनिया टोल प्लाजा के बजाय अन्य रास्ते से होकर चकरपुर पहुंची है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस टीमें खंगालने में जुटी है। सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टता हत्या का मामला प्रतीत होता है। सिर पर दाहिने तरफ धारदार हथियार के घाव है।