उत्तराखंड: 35 नग देवदार समेत एक वाहन जप्त, चालक फरार

उत्तराखंड: विकासनगर। चकराता वन प्रभाग के रिवर रेंज के वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन में मीनस रोड में 35 अवैध नग देवदार के जप्त किए। चालक फरार हो गया। रेंज अधिकारी एके भट्ट ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि मीनस रोड से अवैध नग के साथ एक वाहन विकासनगर की ओर आ रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात को मीनस रोड पर सघन अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें एक पिकअप वाहन दिखाई दिया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन में देवदार के 35 नग बरामद हुए। वन विभाग ने वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, मौत

विकासनगर। थाना कालसी क्षेत्रांतर्गत साहिया के पास गुरूवार को शादी में शामिल होने गया एक युवक शौच करने के दौरान अंधेरे के चलते पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा। ग्रामीणों व पुलिस ने युवक का शव गहरी खाई से बाहर निकाला। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त देव चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें