उत्तराखंड : एसएसबी ने आयोजित किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम

महिलाओं व किसानों को कृषि उपकरण वितरित करते एसएसबी अधिकारी।

मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को दिया निःशुल्क उपचार व दवाइयां

भास्कर समाचार सेवा

खटीमा। एसएसबी 57वीं वाहिनी ने भारत नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट के बनहोलिया गांव में शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को निःशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित कीं। सोमवार को एसएसबी कमांडेंट बृजपाल सिंह नेगी के निर्देश पर एसएसबी 57वीं वाहिनी के उप कमांडेंट सुरेश कुमार व मेलाघाट प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद नाजिम के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को निःशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई। वहीं सीमावर्ती क्षेत्र बगुलिया, सिसैया, मेलाघाट, बंधा, बलुवा, खैरानी आदि गांवों के 50 गरीब व जरूरतमंद किसानों को फावड़ा, दराती, खुरपी, गैंती आदि कृषि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।

सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों व बीडीसी के माध्यम से खेलकूद सामग्री भी निःशुल्क प्रदान किया गया। इस दौरान उप कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा कि समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब किसानों व जरूरतमंदों को नागरिक कल्याण शिविर के माध्यम से निशुल्क कृषि उपकरण, मानव तथा पशु चिकित्सा से संबंधित निःशुल्क उपचार व दवा वितरण तथा सीमांत क्षेत्र के युवाओं में खेलकूद की प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु निःशुल्क खेलकूद सामग्री का वितरण किया जाता है।

इस दौरान एसएसबी के चिकित्सक एसएम सिंह, डॉ. राजश्री, अरविंद कर डे, मिलिंद इंगले, गौरव कुमार, कृष्ण कुमार, विशाल राठौर, एचआर चौधरी, मनोज कुमार, चंदन प्रसाद, निर्मल सैनी, ग्राम प्रधान संतलाल राणा आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें