उत्तराखंड एसटीएफ का हरिद्वार और सहारनपुर में दवा कंपनियों पर छापा, लाखों की पकड़ी नकली दवाइयां

हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने हरिद्वार के लक्सर, भगवानपुर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की कई फार्मा कंपनियों पर छापा मारा है। टीम की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि इन कंपनियों से देशभर में नकली दवाइयों की सप्लाई की जा रही थी। उत्तराखंड एसडीएफ पिछले 2 महीने से इन कंपनियों पर निगरानी रख रही थी।

एसटीएफ प्रभारी एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़ी गई दवाइयों को नामी कंपनी के नाम पर बनाकर बाजार में बेचा जाता था। यह दवाइयां एंटीबायोटिक के तौर पर प्रयोग की जाती हैं। फिलहाल रेड जारी है। अभी तक 15 लाख से अधिक की दवाइयां मिल चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना