उत्तराखंड : दुकानदार की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या     

फाइल फोटो

काशीपुर। दुकानदार की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति ने घर के बरामदे में लगे पंखे के कुंडे में चादर का फंदा लगाकर खुद को फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई जुल्फिकार ने दुकानदार पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जुल्फिकार अली ने बताया कि उसके भाई मोहम्मद इमरान ने अपने दोस्त की बेटी की शादी में लाला से उधार अपनी जमानत पर करीब 45 हजारों रुपए का सामान उठवा दिया था। इसके बाद उसके दोस्त ने लाला को सामान के रुपए जमा नहीं किए, जिसके चलते दुकानदार मृतक मोहम्मद इमरान को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान था। रविवार शाम दुकानदार ने उसके भाई का ई-रिक्शा छीनकर अपनी दुकान पर खड़ा करवा दिया था और पैसे न चुकाने पर ई रिक्शा बेचने की धमकी दी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

94 − 87 =
Powered by MathCaptcha