उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो ट्रैवलर, रेस्क्यू में जुटी SDRF

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रैवलर में करीब 17 यात्री सवार थे। हालांकि शासन-प्रशासन के स्तर पर अभी तक यात्रियों की सख्या को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया दुख

हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें