आरएसएस ने मनाया गुरुतेग बहादुर का प्रकाश पर्व
भास्कर समाचार सेवा
जसपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उनके जीवन चरित्र को आत्मसात करने का आह्वान किया।
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संघ के जिला कार्यवाह राजीव कौशिक ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा पूरे प्रांत में उनके प्रेरणादायी आदर्शों एवं बलिदान को स्मरण करने के लिए विभिन्न तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की तीन पीढ़ियों ने अपना सर्वस्व निछावर कर हिंदू धर्म और देश की संस्कृति की रक्षा की। उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, सुशांत विश्नोई, पृथ्वी सिंह गहलोत, संदीप सिंह, अजय कुमार, प्रदीप त्यागी, पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, तरुण गहलोत, शिव स्वरूप शर्मा, अंबुज बिश्नोई, सुरेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।