डॉक्टर्स टीम को 10 विकेट से रौंदा
काशीपुर। क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर रजिस्टर्ड संस्था की ओर से प्रतापपुर स्थित शेमफार्ड एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड पर सद्भावना क्रिकेट मैच पुलिस इलेवन ने जीत लिया। पुलिस इलेवन ने डॉक्टर्स इलेवन पर 10 विकेट से हराकर आसानी से विजय प्राप्त कर ली।
राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी के संरक्षण में प्रदेश अध्यक्ष क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर विक्की कुमार सौदा के नेतृत्व में शैमफोर्ड एकेडमी रामनगर रोड प्रतापपुर में सद्भावना रोमांचक क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। टॉस जीतकर डॉक्टर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की। पुलिस इलेवन की धारदार गेंदबाजी के आगे डॉक्टर्स इलेवन का कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। गिरीश कांडपाल ने शुरुआती झटके देते हुए तीन विकेट लिए, वहीं विकास और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट लेकर डॉक्टर्स इलेवन को बैकफुट पर धकेल दिया। डॉ. गुरुपाल के 23 रनों की मदद से डॉक्टर्स इलेवन ने नौ विकेट खोकर पुलिस इलेवन को 102 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य के जवाब में पुलिस इलेवन की तरफ से एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ताबड़तोड़ 23 रन व उनके साथी बल्लेबाज मोबिन 48 रन बनाकर रिटायर हुए। उनकी जगह पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रदीप मिश्रा और गिरीश कांडपाल ने आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया।
इस दौरान संस्था के संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी, युवराज एनसी सिंह बाबा, अश्वनी छाबड़ा, केपी सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, सीओ काशीपुर वीर सिंह, एसपी चंद्रमोहन सिंह, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजय टंडन, रजत सिद्धू, अर्पित मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।