
कासगंज, हाथरस, हापुड़ एवं ललितपुर में रही चुकीं हैं जिलाधिकारी
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक वी चैत्रा ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधक) एसके पुरवार, निदेशक (वित्त) एलके गुप्ता एवं मुख्यालय के सभी मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ताओं आदि अधिकारियों द्वारा नवनियुक्त प्रबन्ध निदेशक का स्वागत किया गया।
कार्यभार ग्रहण करने पर प्रबन्ध निदेशक वी चैत्रा ने बताया, उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति, केन्द्र सरकार एवं उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं आदि का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने बताया, उन्होंने वर्ष 2007 में सिविल सर्विस ज्वाइन की। इससे पूर्व वह मेरठ मण्डल में अपर आयुक्त व अपर आयुक्त (उद्योग) के पद पर तैनात रहीं। कासगंज, हाथरस, हापुड़ एवं ललितपुर में जिलाधिकारी के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहीं।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) धीरज सिन्हा, मुख्य अभियन्ता (एमएम) बीएल मौर्य, मुख्य अभियन्ता (मानव संसाधन एवं प्रशासन) अनिल कुमार जायसवाल, मुख्य अभियन्ता विवेक दीक्षित, अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाफ आफिसर मिथिलेश कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय) जमील अहमद खान, अधीक्षण अभियन्ता जेके गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता (एमएम) संजय कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता पंकज अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता (तकनीकी) पंकज केला, अधीक्षण अभियन्ता (तकनीकी) मनोज कुमार जैन, अधीक्षण अभियन्ता (एचआरए) ज्ञानेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता राजीव माहेश्वरी, अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय) मदनपाल सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी/अधिकारिकगण उपस्थित रहें।















