कांशीराम आवास के खाली पड़े घर होंगे आवंटित

  • वृंदावन और कोसी में करीब दो सौ भवनों को है आवंटन का इंतजार
  • सड़क, बिजली और पानी की नगर निगम की ओर से की जाएगी व्यवस्था

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकार की ओर से सर्दी से पहले घर मुहैया होने की उम्मीद जगा दी गई है। इन लोगों को वृंदावन और कोसी की कांशीराम आवासीय योजना के तहत बनाए गए भवनों में आवंटन से बचे घर मुहैया कराए जाएंगे। दरअसल, पूर्व की बसपा सरकार में करोड़ों रुपये की लागत से वृंदावन में करीब आठ सौ भवनों का निर्माण कराया गया था। जिनमें से 736 भवनों का आवंटन किया गया। बाकी करीब 25 भवन आज भी सरकारी रिकाॅर्ड में खाली हैं। इसके अलावा कासीकलां में भी करीब तीन सौ भवनों का निर्माण किया गया था। जिनमें से 156 का आवंटन हो गया, जबकि 125 भवन आज भी खाली हैं। जो समय के साथ जर्जर हो रहे हैं। अब इन सभी खाली पड़े भवनों का आवंटन करने का जिला प्रशासन ने मन बना लिया है। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से एक समिति का गठन किया गया है। वह समिति भवनों की वर्तमान हालत को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपने का काम करेगी। इसके बाद उन भवनों को किसी मद से मरम्मत कराई जाएगी। जिसके साथ ही घरों का आवंटन किया जाएगा।

  • निकाय की ओर से की जाएंगी व्यवस्था :

वृंदावन और कोसी में ही कांशीराम आवासीय योजना के तहत बहुमंजिला भवनों का निर्माण किया गया था। शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि अब इन भवनों के परिसर में बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था नगर निकाय की ओर से की जाएगी। इतना ही नहीं निगम इन भवनों में रहने वालों से गृहकर और जलकर भी नहीं वसूल करेगा। वृंदावन के भवनों में नगर निगम और कोसी वाले भवनों में नगर पालिका कोसी की ओर से व्यवस्था चाक चौबंद की जाएंगी।

  • वर्जन –

पूर्व में हुए आवंटन से कुछ भवन खाली रह गए हैं। अब उन भवनों का भी आवंटन किया जाएगा। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रहने के लिए छत मिल सके। इससे पहले भवनों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद जो कमी होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। सब कुछ ठीक करने के बाद जल्द ही भवनों का आवंटन कर दिया जाएगा।
राजेश कुमार, सचिव – मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना