बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव व टीबी मुक्त भारत के लिए करेंगे प्रार्थना
भास्कर समाचार सेवा
इटावा इस वर्ष जनपद से हज को जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप (संटू) गुप्ता के निर्देशन में मदरसा अरबिया पुरैनिया कटरा शमशेर खान में शिविर लगाकर हज यात्रियों को टीका लगाया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पूर्वाञ्चल हज सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हज को जाने वाले सभी यात्रियों को मेनिंजाईटिस सीजनल इंफ्लुएंजा का टीका लगाया जाता है। जनपद से हज को जाने वाले 50 हज यात्रियों को सोमवार को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इसके साथ ही यात्रा के दौरान कई जरूरी जानकारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने सभी हज यात्रियों से सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होने बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव व टीबी मुक्त भारत के लिए विशेष संदेश दिया और हज यात्रियों से प्रार्थना करने का अनुरोध किया।
इस मौके अल्पसंख्यक अधिकारी सतीश कुमार वीसीसीपीएम प्रवेश मिश्रा यूनिसेफ संस्था से अनिल तोमर अनिरुद्ध सिंह मौजूद रहे। एएनएम कामिनी प्रभाव और पूर्णिमा क्रांति ने सभी हज यात्रियों को टीका लगाया।