वैक्सीनेशन में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत लगाएं टीका

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वैक्सीनेशन के संबंध में एमओआईसी तथा  इस हेतु लगाए गए नोडल अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी एमओआईसी से विकास खंड वार वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट