दैनिक भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। सूबे के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बनारस पहुंचे। मीडिया को भी जैसे उनके पहुंचने का ही इंतजार था। उनके आने के पहले ही मीडिया का जमघट लगा नजर आया। अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाने की बात पर उन्होने बेबाक होकर सवालों का जवाब देते हुए कहा की अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उनकी तिलमिलाहट साफ तौर पर दिखाई दे रही है। वह ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को यह भी नसीहत दी कि वह अपने विधायक बचाएं, उनके विधायकों की लंबी लिस्ट तैयार है, जो बीजेपी में आना चाह रहे हैं।
बनारस पहुंचे डिप्टी सीएम का विपक्षी तंजों पर करारा हमला
खैर अभी हमे जरूरत नहीं है होगी तो बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक पार्टी के नाते और सरकार के नाते स्पष्ट कर चुकी है कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के बगैर नगरीय निकाय के चुनाव नहीं होंगे और कल कमीशन भी गठित कर दिया गया है। आज हम सभी लोग सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध अपील करने जा रहे हैं इसलिए अखिलेश यादव जी घडि़याली आंसू ना बहाये। वह परिवार की भलाई चाहते हैं लेकिन पिछड़ों का भला करने की बात करते हैं। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी को यात्रा करने दीजिए। भारत जोड़ो यात्रा कम, कांग्रेस छोड़ो यात्रा ज्यादा हो रही है। भारत जुड़ा हुआ है और जुड़ा रहेगा। मैं जरूर इस प्रकार के ट्वीट उनके देख रहा हूं।
नौजवान कमेंट करते हैं कि तुम मुझे प्रधानमंत्री बना दो मैं तुम्हें ठंड में टी शर्ट पहनकर कैसे चला जाता है बता दूंगा। बनारस पहुंचने पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। जहां उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान श्री मौर्या सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह ग्राम्य संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ को परिक्रमा निधि तथा सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होने कहा जनता चैपाल गांव में हर शुक्रवार को सम्पन्न होगी, बाबा विश्वनाथ जी से आज आशीर्वाद लूंगा।
कल जनपद वाराणसी के ही तीन गांव में ग्राम चैपाल के माध्यम से गांव की समस्या का गांव में ही समाधान होगा। ये अभियान प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं तक जारी रहेगा। हम लोग फीड बैक लेकर शुरूआत करेंगे। गुरुवार को वाराणसी प्रवास के दौरान उप मुख्य मंत्री भाजपा की राजमंदिर से सभासद रही और वर्तमान में वीडीए की मेंबर साधना वेदांति को देखने ट्रामा सेंटर गये। ज्ञातव्य हो की अपने घर में साधना गिर गई थीं जिससे उनको हाथ पैर व जबड़े में भयंकर चोट लगी है। वो बीते तीन चार दिनों से ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। इसके साथ ही उन्होने बाबा का दर्शन पूजन भी किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को सुबह गांवों में चैपाल में शामिल होंगे।