वाराणसी में आज से महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े का आगाज


*महिंला हिंसा के विरोध मे होंगे विविध कार्यक्रम*

भास्कर ब्यूरो वाराणसी-समाज मे बढ़ रही महिला हिंसा के विरोध मे लोक चेतना समिति के तत्वाधान मे महिला चेतना समिति व किशोरी चेतना समिति की महिलाओं ने “महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा” के आयोजन का निर्णय लिया है।उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को बरियासनपुर स्थित लोक चेतना समिति कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मे संगठन की महिला पदाधिकारियों ने दी।प्रेस कांफ्रेंस मे महिला चेतना की अध्यक्ष चमेला,रीतू,शिवकुमारी,ममता रिंकी ने बताया कि हम सभी महिलाओं ने मिलकर 25 नवम्बर से आगामी 10 दिसम्बर तक महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े का आयोजन जाल्हूपुर बाजार मे किया है जिसमे चिरईगाँव विकास खण्ड से 45 ग्राम पंचायतों की महिलायें प्रतिभाग करेंगी।

किशोरी संगठन की अध्यक्ष प्रिया ,स्नेहा,रिंकी,नगीना देबी ने बताया कि 16 दिनों तक चलने वाले महिंला हिंसा विरोधी पखवाड़े के दौरान महिला हिंसा के विरोध मे साइकिल यात्रा,कैंडिल मार्च,रैली,विचार गोष्ठियों का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया जायेगा।

इस कार्यक्रम मे महिला चेतना समिति व किशोरी चेतना समिति की महिलायें शारीरिक हिंसा,मानसिक हिंसा,आर्थिक हिंसा व सामाजिक हिंसा के सम्बंध मे महिलाओं को जागरूक करेंगी साथ ही “जन जन को समझाना है-महिला हिंसा बंद कराना है” के नारे को बुलंद करेंगी।इस दौरान लोक चेतना समिति के गौरव,प्रिया,शालिनी,झूला,सुनीता,चारु,संगीता,सावित्री,बन्दना,संतोष आदि उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...