वाराणसी: दुकान का शटर तोड़कर लाखों के गहने समेत नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

वाराणसी। इन दिनों नगर का चोलापुर थाना एकदम आपराधिक टारगेट पर है। बीते दिनों सोने चांदी के व्यापारी से हुई लूट की गुत्थी अभी सुलझी नहीं की बीतीरात चोरों ने आभूषण की दुकान का शटर तोड़कर लाखों का माल व नगदी उड़ा दी। जानकारी के अनुसार चोर दुकान से आलमारी ही उठा ले गये। आस-पास के दुकानदारों में इस घटना को लेकर काफी रोष है हर कोई पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने को मजबूर हो चला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजकल वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में स्वर्णकारों पर चोर और लुटेरों की निगाह बनी हुई है। आए दिन चोलापुर में स्वर्णकार अपराधियों के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में सिहुलिया में हाजीपुर के व्यवसायी रमाशंकर सेठ की बाइक और जेवरात लूट के कुछ ही दिन बाद चोलापुर पुलिस को फिर से चुनौती मिली है।

शटर तोड़कर चोर लाखों के जेवर व नगदी लेकर हुए फरार

हाजीपुर से कुछ ही दूरी पर बेला गोदाम पर आभूषण व्यवसायी अभिषेक सेठ की दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने दो लाख कैश और पांच लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर, अलमारी को ही उठाकर ले गए। स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने बताया कि स्वर्णकारों के ऊपर हो रहे अपराधिक घटनाओं से चोलापुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आभूषण व्यवसायी अभिषेक सेठ ने बताया कि दुकान बंद करके वह शाम को घर चला गया था। सुबह चोरी की सूचना मिली तो आनन-फानन में दुकान पहुंचा। जहां पर दुकान का शटर तोड़कर चोर जेवरात से भरे अलमारी और कैश ले गए।

घटना से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में टूटी खाली अलमारी मिली। सूचना पर मौके पर चोलापुर पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड मंगाया गया। डॉग स्क्वायड घटनास्थल से कुछ दूरी पर पहुंची तो एक व्यक्ति के यहां काम चल रहा था। जहां पर चार-पांच मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस ने चार लोगों को इस मामले में हिरासत में ले लिया है। इधर स्वर्णकार संघ ने कहा कि चोलापुर पुलिस निष्क्रिय है। अगर रात में सही ढंग से गश्त व चेकिंग की जाए तो मेन बाजार में ऐसी घटना का होना सम्भव नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें