वाराणसी : चि‍तईपुर पुलिस चौकी की कथि‍त अवैध वसूली लिस्ट हुई वायरल, देखें कहां से कितनी हो रही है उगाही!


*वाराणसी के लंका थानान्तर्गत चितईपुर पुलिस चौकी का मामला*
*प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने बैठाई जांच*


भास्कर ब्यूरो वाराणसी-कुछ दिनों पूर्व चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली की लिस्ट वायरल होने का मामला ठंडा भी नही पड़ा था कि वाराणसी के चितईपुर पुलिस चौकी का भी एक ऐसा ही मामला सामने आ गया।वाराणसी जिले के लंका थानान्तर्गत  चितईपुर पुलिस चौकी की भी कथि‍त अवैध वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। आईजी अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से उक्त प्रकरण मे जांच की मांग की है।

तो वहीं दूसरी ओर मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी एसएसपी अमित पाठक ने एसपी क्राइम को उक्त प्रकरण की जांच सौंप दी है। आरोप है कि चितईपुर पुलिस चौकी की पुलिस भांग की दुकान से गांजा बिकने और गैस रिफलिंग आदि के एवज में प्रतिमाह 24500 रुपये वसूलती है।उल्लेखनीय है  कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट वायरल हुई थी और पुलिस पर आरोप लगाये गये थे कि कोतवाली पुलिस प्रतिमाह 30 से 35 लाख रुपये वसूल कर अपनी जेब भरने मे जुटी है।गौरतलब है कि उक्त प्रकरण  की जांच के बाद तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया।हलांकि बाद मे उनका स्थानांतरण लखनऊ हो गया था।

चंदौली जनपद के उक्त प्रकरण ने पुलिस महकमे की खूब किरकिरी करायी थी। अब लंका थाने के चितईपुर पुलिस चौकी की कथित वसूली लिस्ट ने विभाग का दामन को धूमिल कर दिया है। बताया जारहा है कि आईजी अमिताभ ठाकुर को थाने के ही किसी पुलिसकर्मी द्वारा ही एक पेज की कथित वसूली से सम्बंधित लिस्ट सौंपी गयी है।


जनपद के एसपी सिटी  विकाश चंद्र त्रिपाठी का कहना था कि सोशल मीडिया मे चितईपुर पुलिस चौकी की एक लिस्ट वायरल हुई है जिसमे वसूली से सम्बंधित कुछ लिखी हुई हैं।प्रकरण की जाँच मैने क्राइम ब्रांच कौ सौंपी है और जाँच मे जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक