दैनिक भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम को बनारस पहुंचे । यहां रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह करीब दस बजे दोनों लोगों ने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद काशी कोतवाल के दरबार में भी हाजिरी लगाई। इसके बाद वहीं गली में खड़े होकर बटुक यादव की दुकान पर उन्होने मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्की भी ली। इस दौरान काशीवासीयो ने छतों से बीजेपी अध्यक्ष व सीएम योगी को निहारते अभिवादन करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए।
बनारस आनेपर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। रात्रि विश्राम करने के बाद भाजपा अध्यक्ष व सीएम योगी ने शुक्रवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम व काल भैरव मंदिर में विधिविधान से देवाधिदेव महादेव व काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों लोग गाजीपुर रवाना हो गये।