दैनिक भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर केवल व्यापारियों का उतपीड़न किया जा रहा है। इस बात की शिकायत का पत्रक लेकर जिलाधिकारी के पास वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा जी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। उन्हे पत्रक देने के साथ ही बताया की गोदौलिया पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न,अभद्रता व उनका सामान फेकने के साथ, जन प्रतिनिधि के द्वारा बात करने पर जोनल अधिकारी संजय व कैप्टन के द्वारा जनप्रतिनिधि से अभद्रता पूर्ण रवैया व व्यवहार से सभी लोग आक्रोशित हैं, खास कर महिलाएं।
सिटी में जो फोरलेन सड़क बनाने का मैप आया हैं उसपर व्यापारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई और कहा कि फोरलेन सड़क के कारण बहुत से लोग बेरोजगार और बेघर हो जायेंगे जिसकी व्यवस्था सरकार द्वारा करने की मांग वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने की और कहा कि शहर के अंदर फोरलेन की कोई आवश्यकता नही हैं। व्यापारीयों ने कहा कि उनकी समस्याओं को ध्यान मे रखकर प्रशासन का सहयोग मिलना ही चाहिए अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापारी विरोध करने पर विवश होगा।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ,महामंत्री कवीन्द्र जायसवाल,रमेश निरंकारी संजू केसरी राजेश जायसवाल मनीष गुप्ता रमेश पांडे जितेश बँटी सोनकर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव, महामंत्री प्रिया अग्रवाल,संयुक्त महामंत्री निर्मलाउ देवी,विभा शुक्ला सुमन देवी पूर्वांचल अघौगिक ठेला पटरी व्यापार मंडल अध्यक्ष नताशा तनेजा,सरिता विस्वकर्मा जिला महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष शालिनी खन्ना, गुडि़या केशरीआदि लोग शामिल रहे।