वाराणसी : किशोर ने फांसी लगाकर दे दी जान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

वाराणसी। नगर के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में शुक्रवार की रात कक्षा 11 के छात्र शिवम मौर्या 16 वर्ष ने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बछवल थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ निवासी मृतक शिवम अपने बड़े पिता श्याम मुरारी मौर्य के आदर्शनगर स्थित मकान में रहकर कोचिंग व कम्प्यूटर क्लास करता था और अपने गांव में कक्षा 11 का छात्र था। मृतक के पिता स्व. घनश्याम दास मौर्या की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और माता इंदुमती देवी गांव में ही रहकर सिलाई का कार्य करती हैं।

शिवम 3 भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के 2 भाई प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात शिवम मकान के तीसरी मंजिल पर सीढ़ी के समीप पाइप से गमछा बांधकर फांसी लगा लिया जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शिवम को फंदे से उतारकर महमूरगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहां से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। शिवम के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार की सुबह सूचना पर पहुँची मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक