दैनिक भास्कर ब्यूरो
वाराणसी। नये साल के आगमन पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में शासन प्रशासन की ओर से काफी दुरुस्त व्यवस्था बनाने की कवायत शुरु हो चली है। संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी जोन के पुलिस अधिकारियों और थानेदारों निर्देशित किया गया है कि पर्यटक स्थलों का एक बार निरीक्षण जरूर कर लें। खास कर गंगा घाटों पर विशेष नजर रखे। यातायात व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देशित किया गया है। नए साल पर गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी होगी। सारनाथ पर्यटन स्थल पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। नए साल पर यहां अधिक भीड़ उमड़ती है। लिहाजा यातायात व्यवस्था को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस ने योजना बना रखी है।
अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट को जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन होगा। इस संबंध में कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों ने मातहतों को दिशा निर्देश जारी किया है। प्रमुख गंगा घाट जैसे रविदास घाट, अस्सी, दशाश्वमेध, नमो खिड़कियां घाट समेत अन्य घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी खींच लिया गया है। वरुणा और काशी जोन के पुलिस अधिकारियों ने सभी थानेदारों और चैकी प्रभारियों को सतर्क रहने और भीड़ प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देशित किया है।
पर्यटन स्थलों और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सीसी कैमरे और आग से सुरक्षा बचाव संबंधी उपाय को दुरूस्त रखने को कहा गया है। अस्सी घाट पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर यहां यातायात डायवर्जन किया जाएगा। उधर, रामनगर किले में भी पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है। रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने यहां निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा है। दुनिया में प्रसिद्ध सारनाथ में दूर दराज से पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।
देश विदेश से सैलानी यहां आते हैं। यहां पार्किंग की व्यवस्था, यातायात डायवर्जन को लेकर एडीसीपी ट्रैफिक ने खाका तैयार किया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने हाल जाना है। सारनाथ के सभी पर्यटक स्थलों के आसपास सीसी कैमरों को दुरूस्त रखने को लेकर भी दिशा निर्देशित किया है।
गंगा घाट के इस पार से लेकर उसपार तक पुलिस प्रशासन की निगाह बनी रहेगी। घाट किनारे ओर गंगा की धारा में चल रही नौकाओं के साथ ही गंगा पार रेत में सादे वेश में पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे किसी ने भी जरा सी गड़बड़ी की उसे फौरन हिरासत में लेकर क्षेत्रीय थाने पहुंचा दिया जाएगा। उसके बाद उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आदमपुर, चैक, दशाश्वमेध, लंका, भेलूपुर, रामनगर थाने की पुलिस को सतर्क किया गया है।
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने सभी नाविकों को चेताया कि बगैर लाइफ जैकट और बचाव उपकरण, क्षमता से अधिक नाव का संचालन पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जुर्माना के साथ ही नाव भी सीज कर दी जाएगी। कुल मिलाकर इस बार का नये साल का जश्न पूरी तरह से शासन प्रशासन की निगाह में रहेगा। ऐसा लगता है की इस बार काशी नगरी में पर्यटक अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करते हुए निश्चिंत होकर भ्रमण करेंगे और आनंद लेंगे साथही स्थानीय लोग भी उनके साथ सरीक होंगे । मगर हां आवंछनीय तत्वों की इस बार दाल नहीं गल सकेगी।