वाराणसी : अब निशुल्क लग सकेगी कोरोना वैक्सीन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

वाराणसी। कोरोना के नए वैरियंट बीएफ 7 की आहट के बीच काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना का टीका अब तक नहीं लगवाया है, वह 21 से 31 जनवरी तक सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले विशेष कैंप में पहुंचकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए तीन हजार वायल वैक्सीन जिले को मिल गई है। इसमें करीब तीस हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार
पहली, दूसरी डोज तो किसी तरह लोगों ने लगवा लिया है लेकिन, जिले में करीब 40 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अब तक एहतियाती खुराक ही नहीं ली है।

21 से 31जनवरी तक सरकारी अस्पतालों में लगेगा कैम्प

अब शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड की 30100 वैक्सीन बृहस्पतिवार को मिल गई है। इसके साथ ही 21 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ ही शहरी, ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क टीका लगवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने की अपील अब तक कई बार की जा चुकी है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 75 दिन तक लोगों को निशुल्क एहतियाती डोज भी लगवाई गई थी। इसके बाद सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं लग रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें