वाराणसी: मेट्रो की तर्ज पर अब बस में मिलेगी अगले स्टापेज की जानकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

वाराणसी। बनारस सिटी में परिवहन विभाग की ओर से दी जा रही ई बस सेवा की सफलता के बाद अब विभाग ने उसमें आधुनिकता को जोड़ने का फैसला किया है जिससे बस के यात्रियों को और अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। उसी क्रम में दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर अगले पड़ाव की जानकारी बस में लगे स्पीकर के द्वारा यात्रियों को देने की कवायत चल रही है जिसपर जल्द ही अमल किया जा सकता है। बस के अंदर यात्रियों को इस तरह की सुचनाएं मिलती रहेंगी जैसवे अब आप कैंट पहुंचने वाले हैं, यह बस कैंट, सिगरा, रथयात्रा… होते हुए लंका तक जाएंगी। वाराणसी में वर्तमान में 50 ई-बसों का संचालन किया जाता है।

नगर की ई-बस सेवा में जल्द ये सुविधा देने की परिवहन विभाग कर रहा तैयारी

ये बसें शहर के 25 किमी की परिधि में सेवा देती हैं। इन बसों में यात्रियों की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में 50 और ई बसें चलाने की योजना है। इन बसों में दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर अगले स्टेशन की जानकारी दी जाएगी। वहीं यह भी बताया जाएगा कि यह बस कहां-कहां से होकर गुजरेगी। स्पीकर में आवाज के साथ ही बस में लगे डिस्प्ले बोर्ड पर भी यह दिखेगा, ताकि यात्रियों को सहूलियत हो सके। इसके अलावा परिवहन निगम की ओर से ई-बसों की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

इसके लिए बसों में लगे आडियो सिस्टम से धीमी आवाज में इसका प्रसारण होगा। एक दिन का पास जारी करने की भी योजना चल रही है, जिसे किसी भी बस में निर्धारित शुल्क देकर यात्री बनवा सकेंगे। इसके जरिए पूरे दिन किसी भी ई-बस से कहीं भी आ-जा सकेंगे। भविष्य में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा। इसे रिचार्ज कराया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें