वाराणसी। भारत तिब्बत समन्वय संघ की केंद्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी (मध्य प्रदेश) का वाराणसी प्रवास में संगठन की तरफ से स्वागत और अभिनन्दन किया गया। संगठन पर चर्चा व विधान सभा के होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए भी चर्चा हुई।
वाराणसी प्रवास में कई दिग्गज रहे शामिल
इस अवसर पर बीटीएसएस के राष्ट्रीय महामन्त्री डॉ अरविंद केशरी, काशी प्रांत के महामंत्री राकेश मौर्य, प्रांत मंत्री शशांक अग्रवाल, राष्ट्रीय सह संयोजक (प्रचार) हिमांशु राज पांडेय, संजय जायसवाल, संजय गुप्ता, नवीन दुबे, संघ-मित्र व पीटीआई झारखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार डॉ इंदुकांत दीक्षित और अंशु, बीजेपी नेता गौरव मिश्रा सहित ढेरो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मानसरोवर की चीन से मुक्ति बेहद जरूरी-सोनी
वहीं आपको बता दे कि सोनी के कई दिनों के इस प्रवास में हर दिन कोई न कोई बीटीएसएस कार्यकर्ता व दायित्वधारी मिलता रहा। सांसद कैलाश सोनी ने इस बीच राष्ट्रीय महामन्त्री अरविंद केशरी के प्रस्ताव पर सहमति दी कि बीटीएसएस की ओर से पारित प्रस्ताव के आधार पर वह कैलाश-मानसरोवर तक कॉरिडोर बनाये जाने के लिए राज्यसभा में चर्चा अवश्य रखेंगे। उन्होंने कहा कि तिब्बत व कैलाश-मानसरोवर की चीन से मुक्ति बहुत जरूरी है क्योंकि यह राष्ट्र-रक्षा व धर्म-रक्षा से जुड़ा सीधा मुद्दा है।