संगठन को धारदार बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव हुए पास

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ इकाई की मासिक बैठक का आयोजन बुधवार को सर्किट हाउस में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। बैठक में मेरठ जिले में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। संगठन को मजबूत करने और धारदार बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तावित किए गए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा, उपजा संगठन पत्रकार हितों के लिए हमेशा तत्पर रहा है। मेरठ जिले में उपजा संगठन पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन बनकर सामने आया है। इस दौरान महामंत्री ललित ठाकुर, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, महानगर संयोजक अरुण सागर, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नितिन सिंघल, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, सदर तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, मवाना तहसील महामंत्री उस्मान अली, जिला मंत्री विकास गुप्ता, जिला सलाहकार सदस्य शिवकुमार शर्मा, आशीष शर्मा, मोहम्मद शाहिद खान, सागर कुमार, संजय वर्मा, परमीत सिंह, रोहित कुमार, अनिल कुमार, संतोष गोसाई, लोकेश कुमार, गौरव सैनी, मुन्तियाज अली, अमित धामा आदि पत्रकार मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें