अक्षय तृतीया पर्व पर तीर्थ में हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान , 105 बच्चों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार


T

नैमिषारण्य-सीतापुर। आज नैमिषारण्य तीर्थ में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पूरे दिन गृह जनपद समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से आये श्रद्धालुओं द्वारा स्नान दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा , हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है और इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है , यह एक अबूझ तिथि है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य (अक्षय तृतीया की विशेष बातें) करने के लिए आपको मूहुर्त देखने की जरूरत नहीं होती.
नैमिष स्थित चक्र तीर्थ के साथ गोमती नदी के राजघाट , दशाश्वमेघ घाट , देवदेवेश्वर घाट पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने स्नान का दौर शुरू कर दिया था , स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परम्परा के अनुसार सूर्य को अर्घ्य देकर गोमती नदी का पूजन कर दीप भी प्रवाहित किये। इस दौरान धार्मिक मान्यतानुसार अक्षय तृतीया पूजन , गोमती पूजा , तुलसी पूजा , सत्यनारायण वृत कथा , श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ आदि धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलता रहा। भक्ति के इस अटूट क्रम में श्रद्धालुओं ने माँ तुलसी और गाय की भी विधिविधान सहित पूजा अर्चना की , इसके बाद भक्तो द्वारा तीर्थ के प्रमुख मन्दिरों माँ ललिता देवी , सूतगद्दी , व्यासगद्दी , हनुमान गढ़ी , देवदेवेश्वर , कालीपीठ आदि में देर शाम तक दर्शन पूजन का दौर चलता रहा , इस अवसर पर तीर्थ स्थित अन्नपूर्णा मन्दिर में आश्रम महंत श्री रामभजन दास जी ” दरोगा बाबा ” के सानिध्य में देवी अन्नपूर्णा , लक्ष्मीनारायण , राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ इसी कड़ी में आश्रम के वरिष्ठ सहयोगी सतींद्र अवस्थी के निर्देशन में व्रहद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे पूरे दिन बड़ी संख्या में साधु सन्तों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर साधू सन्तों को दक्षिणा भी वितरित की गई ।

” सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का हुआ आयोजन “

नैमिष तीर्थ अंतर्गत चक्र भवन में आज राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज संस्था के द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत समारोह का आयोजन किया गया , इस अवसर पर संस्था के बैनर तले 105 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार पूरे विधि विधान से संपन्न कराया गया , इस आयोजन के बारे में संस्था के प्रान्त उपाध्यक्ष आचार्य हरिओम शुक्ला ने बताया कि संस्था ब्राह्मण समाज के हित के लिए ऐसे आयोजनों के लिए लगातार प्रतिबद्ध रहती हैं , इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राम प्रसाद अवस्थी , संरक्षक त्रिभुवन शुक्ल , राष्ट्रीय सचिव अनिल मिश्र , स्थानीय कार्यकारिणी से श्याम बाबू दीक्षित , रंजीत दीक्षित के साथ ही बड़ी संख्या में जनमानस की उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...