–कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं को वितरित की चप्पलें
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। मानव सेवा परमोधर्मः के उद्देश्य से वार्ष्णेय महिला वेल्फेयर समिति की सदस्याओं ने मिलकर नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जाकर छात्राओं को चप्पलें वितरित कीं। इसके साथ ही समिति की ओर से छात्राओं को पठन सामग्री भी वितरित की गई। इसके बाद समिति से जुड़ी महिलाओं ने टाउन स्कूल स्थित दिव्यांग गौशाला जाकर गौसेवा भी की। समिति की सदस्याओं ने दिव्यांग गौवंशों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल पहनाए। इसके अलावा समिति की सदस्याओं ने गौवंशों के चारे के लिए आर्थिक सहयोग भी किया।
छात्राओं ने सुनाए देशभक्ति के गीत
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने समिति की सदस्याओं को राष्ट्रभक्ति के गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया। समिति की सभी सदस्याओं ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समिति की ये सदस्याएं रहीं मौजूद
अध्यक्षा माधुरी वार्ष्णेय, सचिव मनीषा वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष अर्चना वार्ष्णेय व उपसचिव रेखा वार्ष्णेय, हेमलता वार्ष्णेय, उमा वार्ष्णेय, इंद्रा वार्ष्णेय, कुसुम, निर्मल, संध्या, निधि, ममता, चित्रा, इंदु, रूचि, सोनाली अनुराधा, शालिनी, मधु व शालू वार्ष्णेय ने मिलकर दिव्यांग गौवंशों की सेवा की और छात्राओं को चप्पलें व पठन सामग्री वितरित कीं।