घर की सुख-शांति के लिए हिन्दू घरों में कई तरह के उपाय किए जाते हैं। पूजा-पाठ से लेकर हवन आदि करवाते हैं लेकिन फिर भी घर में अशांति जैसा माहौल रहता हो तो हमें कुछ बदलाव लाने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार दिनभर में किए गए कुछ काम और घर की कुछ चीजें भी परिवार वालों के दुःख का कारण बनती हैं। ये चीजें घर के सुख और धन, दोनों को खा जाती हैं। यहाँ जानें 10 ऐसे वास्तु टिप्स, जिनका यदि आप पालन करें तो सुख-समृद्धि आपके द्वार पर होगी:
1. घर का मुख्य द्वार हमेशा उत्तर दिशा में बनवाएं। यदि दरवाजा इस दिशा में ना हो तो दरवाजे पर सोने, चांदी, तांबे या पांच धातु से निर्मित स्वास्तिक लगाएं
2. घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और रोज सुबह-शाम इसके आगे दीपक जलाएं
3. यदि घर में आंगन ना हो तो घर की पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं
4. किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को दान-पुण्य करना चाहिए
5. जब भी धन संबंधी किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करें तो केवल अपने पेन का इस्तेमाल करें
6. घर में इस्तेमाल ना हो रहे फर्नीचर, फालतू सामान, टूटी हुई चीजों को घर से बाहर कर दें। ये चीजें एक जगह पड़ी-पड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा को पैदा करती हैं
7. घर के हर एक कोने की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें। इन कोनों में गंदगी पैदा होने से निगेटिव एनर्जी पैदा होती है
8. रोज शाम घर के मंदिर में दीप जलाएं। शाम को घर के हर कोने में रोशनी होनी चाहिए
9. घर में उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके तिजोरी बनवाएं
10. इस तिजोरी पर मां लक्ष्मी की फोटो अवश्य लगवाएं