पुलिस चेकिंग मे वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार अभियुक्त

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकर नगर। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों से तीन  चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एक मोटरसाइकिल की तस्दीक हो गई है, जबकि अन्य दो दो मोटर साइकिलों की तस्दीक उनके चेसिस व इंजन नम्बरों से कराई जा रही है ।
कोतवाल टाण्डा विजेंदर शर्मा ने बताया कि हाई वे  233 पर धर्म नगर के पास हमराह उप निरीक्षक राम नरेश वर्मा सिपाही कुशल पाल सिंह,धनन्जय पटेल,हीरा यादव के साथ चेकिंग कर रहे थे कि  दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई पड़े जिन्हें रोकने पर वे भागने लगे जिन्हें घेर दौड़ा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में वाहन को चोरी का बताया और बताया की बीते 31 जनवरी को मोहल्ला सकरावल से चुराई थी।

यह मोटरसाइकिल गोविंद सोनकर की बताई जा रही है। पूछताछ में उक्त चोरों ने दो और मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया जिसे उनकी निशानदेही पर बरामद कराया गया। तलाशी में दोनो के पास से एक एक चाकू भी बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम जय विजय वर्मा पुत्र राम महेंद्र वर्मा,मो0 अतहर पुत्र मो0 अली निवासीगण ग्राम फत्तेपुर कनोढा थाना अलीगंज बताया दोनो अभियुक्तों को धारा 379,411 आई पी सी व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक