बंगाल में फिर बवाल : प्रचार के अंतिम दिन मुकुल रॉय और बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, गाड़ी भी तोडी

Mukul Roy's Vehicle

कोलकाता पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को होने जा रहे नौ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार एक दिन पहले गुरुवार को ही समाप्त किए जाने की घोषणा तथा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली दो रैलियाें को लेकर केंद्र और राज्य के बीच तल्खियां और बढ़ गयी हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय नेतृत्व के बीच वाकयुद्ध , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान भड़की हिंसा के दौरान प्रसिद्ध समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना के बाद चुनाव आयोग के निर्णय से यहां के राजनीतिक माहौल में जबरदस्त उबाल आ गया है।

इस बीच बताते चले  बंगाल में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार रात भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। रात 11.15 बजे के करीब दमदम लोकसभा सीट के नागर बाजार में मुकुल रॉय और दमदम से बीजेपी उम्मीदवार सामिक भट्टाचार्य पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। जिस समय यह हमला किया गया उस समय गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था। तोड़फोड़ की इस घटना का आरोप टीएमसी पर लगा है,  यही नहीं एक घंटे से अधिक समय तक मुकुल रॉय समेत भाजपा के अन्य नेताओं को उपद्रवी लोगों ने एक मकान में घेर कर रखा था।

मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले बीते कल यानि गुरुवार को ही पीएम मोदी ने दमदम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। खबरों की मानें तो जनसभा के खत्म होने के बाद मुकल रॉय नागर बाजार स्थित एक शख्स के वहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे और इस दौरान टीएमसी समर्थक वहां आ पहुंचे और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि टीएमसी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को नकार दिया है।

भाजपा समर्थकों ने लगाया टीएमएसी पर तोड़-फोड़ का आरोप

जब भाजपा समर्थकों ने पता चला तो वो भी मौके पर पहुंचे तब जाकर पुलिस बस वहां पर पहुंचा और उसने तोड़फोड़ करने वालों को हिरासत में लिया, भाजपा के सारे आरोपों से टीएमसी ने इंकार किया है, उल्टा उसने आरोप लगाया कि भाजपा नेता वहां रुपये बांटने के लिए पहुंचे थे।

जानकारी के लिए बता दे कि आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत नौ लोकसभा सीटों पर 19 मई यानि रविवार को वोट डाले जाने हैं। गुरुवार रात 10 बजे से राज्य में प्रचार समाप्त हो गया। देश में यह पहली बार हो रहा है जब तय समय से 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म कर दिया गया हो और ऐसा चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें