
चिलचिलाती धूप में बिलबिलाए जाम में फंसे श्रद्धालु
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ब्रजघाट में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। जिससे पुलिस की कोई व्यवस्था न होने के चलते नेशनल हाईवे जाम हो गया। करीब दो किलोमीटर लंबे जाम में वाहनों की कतार लगी रही।दिल्ली एनसीआर, राजस्थान समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जनपदों से ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों का दबाव बढऩे के कारण जाम की स्थिति बन गई। सुबह करीब आठ बजे से हाईवे पर जाम लगना शुरु हुआ, जो करीब 12 बजे तक लगा रहा। जिससे चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोगों का दिक्कत का सामना करना पड़ा। बता दें कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह का जाम लगा रहा। जिसका खामियाजा राहगीरोंं को भुगतना पड़।