ईद की मुबारकबाद देने को डटे रहे दिग्गज

भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी। सपा नेता राहुल यादव ने कहा है कि ईद-उल-फितर अमन व भाईचारे का प्रतीक है। इबादत और मेल-मिलाप इस त्योहार की प्रमुख विशेषता है। ईद खुशी का दिन है। यह हमें मिल-जुलकर रहना सिखाता है। गुलावठी में ईद की नमाज होने के उपरांत ईदगाह पर सपा एमएलसी जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल यादव ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले-मिलकर एवं हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दीं। इस मौके पर सपा नगराध्यक्ष शहजाद अल्वी, हाजी भुट्टो, शकील अहमद, महेंद्र राणा सहित कई लोग भी शुभकामनाएं देने के दौरान मौजूद रहे। इसके अलावा सपा प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर, गुलावठी पालिकाध्यक्ष काले पहलवान के अलावा कई अन्य नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दीं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। वहीं, ईद-मिलन कार्यक्रमों का सिलसिला पूरे दिन चला। ईद का जश्न बच्चों ने भी जमकर मनाया तो ईद की मुबारकबाद सोशल मीडिया के द्वारा भी जमकर दी गईं।

खबरें और भी हैं...