अपना शहर चुनें

हरिद्वार में VHP की बैठक शुरू, टारगेट किलिंग-ज्ञानवापी जैसे मामलों पर चर्चा

हरिद्वार । धर्मनगरी में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम सेवा ट्रस्ट में की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक की बैठक दो चरणों में होनी है. बता दें कि इस बैठक में वरिष्ठ संत मिलकर मथुरा-ज्ञानवापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग जैसे मामलों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद 11 और 12 जून को निष्काम धाम आश्रम में बड़ा मंथन करेगी. बता दें कि 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक की जाती है. विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी. इस बार विहिप की बड़ी महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।

विहिप की बैठक में रहेंगे ये मुद्दे: विहिप बैठक में देशभर के दिग्गज साधु-संत, ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग, हिंदुओं को एक करने जैसे मामलों पर आगे की रणनीति तय करेंगे. 11 और 12 जून को होने वाली इस बैठक के दो सत्र होंगे. पहला सत्र आज है. जबकि दूसरा सत्र 12 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए देश भर के संतों को आमंत्रण दिया गया है।

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चंपत राय ने कहा हर साल हमारी विश्व हिंदू परिषद की बैठक अलग-अलग स्थानों पर होती रही है. इस बार की बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम में आयोजित की गई है. जिसमें विभिन्न राज्यों से साधु संत आ रहे हैं. वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में चल रही समस्याओं को वरिष्ठ संतों की एक टोली के समक्ष रखेंगे और उन मुद्दों पर चर्चा होगी।

बता दें विहिप के वरिष्ठ नेता कई दिन से हरिद्वार में डेरा डाले हुए हैं. हरिद्वार में मौजूद सभी संतों से मुलाकात की गई है. उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया है. वहीं, संत भी इस बैठक के लिए खासे गंभीर हैं. ऐसे में बैठक से कई बड़े प्रस्ताव निकलने की प्रबल संभावना है।

खबरें और भी हैं...