उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द की शिकायत, दिल्ली एम्स में भर्ती

नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें रविवार सुबह सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उनकी स्थिति अब स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उपराष्ट्रपति को सुबह करीब 2 बजे एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती किया गया। वर्तमान में उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति की हालत को लेकर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने भी एम्स का दौरा किया। उन्होंने उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73) को लेकर कई नेताओं और उनके समर्थकों ने चिंता जाहिर की है। फिलहाल, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें पूरी तरह से निगरानी में रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन