देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ बुधवार को परिवार के साथ अमृतसर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचे उपराष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए बीजेपी के सीनियर अधिकारी और राज्य सरकार की तरफ से प्रभारी सेक्रेटरी पहुंचे। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ सबसे पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे।
अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत प्रभारी सेक्रेटरी रमेश कुमार, नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर ऑफ पुलिस अरुणपाल सिंह, आईजी बॉर्डर रेंज मोनीष चावला, एसएसपी स्वप्न शर्मा, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट अश्वनी शर्माा और पूर्व सांसद श्वेत मलिक ने पहुंच कर किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सीधा गोल्डन टेंपल पहुंचा।
लंगर छका, मांगी सरबत के भले की अरदास
तकरीबन 12 बजे उपराष्ट्रपति गोल्डन टेंपल पहुंचे। जहां जगदीश धनखड़ व उनके परिवार ने गोल्डन टेंपल में परिक्रमा की। लंगर हॉल में लंगर भी छका। इतना ही नहीं, जगदीश धनखड़ ने गोल्डन टेंपल के इतिहास व ऐतिहासिक जगहों के बारे में भी जानकारियां हासिल की। उपराष्ट्रपति ने गुरुघर में नतमस्तक होकर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जलियांवाला बाग भी पहुंचे
गोल्डन टेंपल से निकलने के बाद उप-राष्ट्रपति का काफिला सीधा जलियांवाला बाग पहुंचा। जहां उन्होंने 1919 को हुए कत्लेआम के बारे में जाना और शहीदों को फूल अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने जलियांवाला बाग में बनी गैलरी को भी देखा।
दुर्ग्याणा मंदिर व श्री राम तीर्थ की तरफ किया रुख
जलियांवाला बाग में नतमस्तक हो जाने के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सीधा ही दुर्ग्याणा मंदिर पहुंचा। जहां BJP के नेताओं और दुर्ग्याणा कमेटी ने उनका स्वागत किया। दुर्ग्याणा मंदिर में दर्शनों के बाद वह दोपहर 3:30 बजे के करीब उपराष्ट्रपति श्री रामतीर्थ पहुंचेंगे। आज शाम ही वह परिवार के साथ दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।