जिम्मेदारी को पूरी तरह निर्वहन करने का करूंगा कार्य -अभिषेक उपाध्याय
वरूण सिंह
आजमगढ़ । पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष युवा पंडित सौरभ उपाध्याय द्वारा बिंद्रा बाजार निवासी अभिषेक उपाध्याय पुत्र रूप नारायण उपाध्याय को आजमगढ़ मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया । मनोनयन की जानकारी मिलते ही उपाध्याय के समर्थकों ने अभिषेक उपाध्याय को बधाई देते हुए हर्ष जताया । सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा महासभा को स्थापित कर समाज के उत्थान की नींव रखी गई थी ।
महासभा की स्थापना 1939 में की गई थी । मंडल आजमगढ़ में समाज के उत्थान के लिए अभिषेक उपाध्याय महासभा को हर प्रकार से मजबूत करने का कार्य करेंगे । उत्तरप्रदेश के संरक्षक पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने कहा कि जिस तरह से एक युवा को महासभा की जिम्मेदारी दी गई है वह बेहतर कदम है । अभिषेक के मनोना से समाज के युवाओं का भारी संख्या में महासभा से जोड़ा जा सकता है । अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि महासभा ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए हम आभारी है । समाज के उत्थान और महासभा को मजबूती मेरी प्राथमिकताओं में रहेगी और महासभा के लिए हम तन मन धन से समर्पित रहेंगे ।
मंडल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर अभिषेक उपाध्याय का स्वागत किया । इस मौके पर पंडित राजेंद्र मिश्रा, घनश्याम उपाध्याय, सुधीर मिश्रा, चन्दन पांडेय, संतोष मिश्रा, कौशल मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, सागर चतुर्वेदी, धर्मेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, प्रवीण मिश्रा, संजय मिश्रा, विजय मिश्रा, राहुल पांडेय, शशीकांत उपाध्याय समेत दर्जनों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे ।