भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव टोंगलपुर के पास आंगनवाड़ी कार्यकत्री से बाइक सवार शातिर कान के कुंडल एवं चालीस हजार रुपयों से भरा एक बैग झपट्टा मारकर छीन ले गए। पीड़ित महिला ने गांव में आकर भैंस आदि खरीदने का काम करने वाले मारहरा क्षेत्र के 2 कसाई युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पुष्पा देवी पत्नी किशनवीर सिंह निवासी गांव मई खेड़ा शनिवार को अपने घर से मीटिंग हेतु सिकंदराराव आई थी। मीटिंग के पश्चात दो बजे अपने घर के लिए टेंपो से कासगंज रोड से उतरकर बंबे के सहारे सहारे अपने घर जा रहीं थी। पौने तीन बजे के आसपास जैसे ही वह टोंगलपुर गांव के सामने पहुंची एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जिसमे आगे वाला युवक नीली टी शर्ट व पीछे वाला सफेद टी शर्ट पहने था। अचानक झपट्टा मारकर महिला से बादामी रंग का बैग छीन लिया तथा उसके कानो के कुंडल झपट्टा मार कर ले लिए। पीड़िता के अनुसार बैग में चालीस हजार रुपए नगद थे। बैग लेकर मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक नगला डुकरिया की तरफ तेज गति से भाग गए। यह दोनो युवक महिला के मुताबिक गांव में भैंस आदि खरीदने आते हैं। जिससे महिला उन्हे पहचान गई।पहचान में मारहरा क्षेत्र के यह दोनो युवक कसाई जाति के बताए गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसकी जांच अगसौली पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सरोज कर रहे हैं।
खबरें और भी हैं...