एकता कपूर और अनीस के साथ काम करेंगे विक्की कौशल, जानिए कौन सी होगी अगली फिल्म

अभिनेता विक्की कौशल जल्द ही कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। एकता कपूर अपने होम प्रोडक्शन बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एक कॉमेडी फिल्म बनाएंगी।

फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी होंगे। अनीस बज्मी एक ही समय में तीन प्राजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म ‘पगलापंती’ के ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट करने के बाद वह जल्द ही ‘भूल भुलैया’ के लिए भी शूटिंग शुरू कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इन दो फिल्मों के अलावा बज्मी को एकता कपूर ने अपने बैनर के लिए एक और फिल्म को निर्देशित करने के लिए साइन किया है। पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही थी। अनीस ने कुछ दिन पहले ही फिल्म साइन की है। उनकी अगली फिल्म पारिवारिक और मनोरंजन पर आधारित होगी।

फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे। अभिनेता विक्की काफी समय से एक अच्छी कॉमेडी फिल्म करना चाह रहे थे। अब वह एकता के साथ इस फिल्म के लिए पहले बार जुड़ेंगे। विक्की ने हाल में उधम सिंह की बायोपिक की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह पर आधारित है। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 रिलीज होगी। विक्की फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह मेघना गुलजार की सैम मानेकशॉ की बायोपिक में भी दिखेंगे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

14 − 8 =
Powered by MathCaptcha