VIDEO : अमृतसर के मंदिर पर अटैक करने वाला मुख्य आरोपी ढेर, पुलिस ने कैसे चलाया तलाशी अभियान?
Dainik Bhaskar
Amritsar Encounter News: हाल ही में अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में ग्रेनेड से हमला किया गया था. बाइक पर सवार होकर आरोपियों ने मंदिर को निशाना बनाया था. अचानक धमाके की आवाज से इलाके के सभी लोग उठ पड़े और बदमाश अपराध को अंजाम देकर फरार हो गए. अब पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है.
पंजाब पुलिस ने सोमवार 17 मार्च की सुबह ठाकुरद्वारा मंदिर में धमाका करने वाले मुख्य आरोपी गुरसिदक को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. हालांकि एक आरोपी भाग निकला. यह एनकाउंटर एयरपोर्ट रोड पर होटल रेडिसन के पास हुआ है. गोली लगने के बाद आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Punjab | Police today conducted an encounter to nab accused Gursidak and Vishal in Amritsar grenade attack, in Rajasansi area. Accused Gursidak succumbed to the bullet injury sustained during the encounter.
सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. हादसे के बाद से ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को इसकी जानकारी मिली कि दोनों राजासांसी इलाके में छिपे हुए थे. फिर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान मुठभेड़ हुई और आरोपी गुरसिदक मारा गया. हालांकि विशाल भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
पुलिस ने कैसे चलाया तलाशी अभियान?
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए और छेहरटा पुलिस की एक टीम बनाई थी. टीम को बाइक पर दो लोग आते दिखे. पुलिस ने बाइक रोकने को इशारा किया वह नहीं रुके और पुलिस पर गोली चलाने लगे. इस दौरान एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, एक इस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी और एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी. फिर बचाव के लिए इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बदमाशों पर गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया वहीं विशाल भाग निकला.
हमले का पाकिस्तानी कनेक्शन
इस मामले पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हमले का संबंध पाकिस्तान से है. भुल्लर ने कहा, “पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी नापाक हरकतें करता रहता है.” उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की प्रकृति की पुष्टि कर रहे हैं और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना पर टिप्पणी की और इसे राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे “शरारती तत्वों” का नतीजा बताया. बता दें कि मंदिर पर हमला