VIDEO : किसके सपोर्ट में होंगे बिहार के मुसलमान? चुनावी साल में दावत-ए- इफ्तार में उमड़े राजनेता

रमजान का पवित्र महीना अब अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इस दौरान बिहार की राजनीति गरमा गई है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. हर साल की तरह इस बार भी बिहार में इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार इनमें राजनीतिक माहौल अधिक हावी नजर आया. एक और तेजस्वी यादव तो वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार का भी दमखम देखा जा रहा है.

नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर बहिष्कार की छाया

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी आयोजित करने वालों में अग्रणी भूमिका निभाई. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग, भाजपा नेता और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए. हालांकि, इस बार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत शरिया, जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमीयत अहले हदीस, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया और खानकाह रहमानी जैसी प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बहिष्कार का आह्वान किया था, जिसका असर नीतीश की इफ्तार पार्टी पर साफ दिखा.

पटना में समानांतर इफ्तार पार्टियां, सियासी जोड़-तोड़ तेज

सोमवार को रमजान के 23वें दिन पटना में दो बड़ी इफ्तार पार्टियां आयोजित की गईं—एक एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने और दूसरी विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने. एलजेपी (रामविलास) की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई बड़े नेता पहुंचे, लेकिन मुस्लिम संगठनों ने इसे भी बहिष्कृत कर दिया. दूसरी ओर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य राजद नेता पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर आयोजित इफ्तार में शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर RJD प्रमुख लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी और पार्टी के अन्य नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए है. हर साल की तरह ही इफ़्तार पार्टियाँ भी सीएम के 1 अणे मार्ग और 10 सर्कुलर रोड (लालू यादव के आवास) आवास पर आयोजित की गई हैं. दोनों प्रतिद्वंद्वी राज्य में गठबंधन के आधार पर समानांतर (या एक साथ) इफ़्तार का आयोजन करते रहे हैं.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन