
Chhangur Baba News: यूपी के बलरामपुर वाले छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन पर हिंदूओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम कबूल कराने का आरोप है. योगी सरकार बाबा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अब बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया और कोठी को तोड़ दिया है. एक मीडिया पोर्टल को कोठी के अंदर से कुछ आपत्तिजनक चीजें देखने को मिली. वहीं पुलिस ने भी कई सामान बरामद किए हैं.
न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, छांगुर बाबा की कोठी पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे तब जाकर उसका निर्माण हुआ था. इसमें बाबा की विदेशी शौक की चीजें मिली हैं. ये किसी राजा के महल की तरह आलीशान कोठी थी. वह अपनी कोठी में रहता था लेकिन उसके अपराध का घटा फूटा तो भाग निकला.
#WATCH | Utraula, Balrampur | Uttar Pradesh administration, in the presence of police, takes action on the properties belonging to Chhangur Baba, who is the alleged mastermind of a religious conversion gang. He was arrested by Uttar Pradesh ATS. pic.twitter.com/kc9JvYuO3d
— ANI (@ANI) July 8, 2025
अपनी सुरक्षा के इंतजाम
छांगुर बाबा इतना अमीर निकला कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड रखने समेत कई इंतजाम किए हुए थे. कोठी की दीवारें बहुत ऊंची-ऊंची थीं. जहां दीवरों पर कटीले तार लगे हुए थे, जिसमें करंट आता था. अगर कोई महल के अंदर घुसने की कोशिश करता तो भी नहीं घुस पाता. पुलिस को शक है कि जिस तरह से सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी छांगुर बाबा यहीं से धर्मांतरण का रैकेट चलाता होगा. अब उस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
बता दें कि पुलिस को बाबा की कोठी से कलावा, धार्मिक किताबें मिली हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इन सबके इ्स्तेमाल से ही वह भोली-भाली हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण करवाता होगा. महल में हर कमरे के साथ किचन में अटैच रही जो कि हैरानी वाली बात है.
क्या है मामला?
छांगुर बाबा एक आयोजित धर्मांतरण नेटवर्क के मुख्य आरोपी है. बाबा पर आरोप है कि उन्होंने गरीब, विधवाओं, मजदूरों और हिंदू लड़कियों को वित्तीय सहायता, शादी, नौकरी या सुरक्षा का लालच देकर प्रेमजाल में फंसा कर जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया. बाबा और उनकी टीम ने लगभग 40 बार इस्लामी देशों की यात्राएं कीं, 40+ बैंक खाते खोले और विदेशी स्रोतों से 100 करोड़ से अधिक की फंडिंग प्राप्त की. अक्टूबर 2024–अप्रैल 2025 के दौरान उनके बेटे, सहयोगियों और बाद में छांगुर बाबा को UP ATS और STF ने गिरफ्तार किया.
8 जुलाई 2025 को बलरामपुर प्रशासन ने उनकी अवैध कब्जे वाली आलीशान कोठी सहित कॉलेज, अस्पताल और मदरसा को विधिवत तोड़ा, जिसमें करीब 10 बुलडोजर और पुलिस बल तैनात किए गए. अब ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है.